Breaking : गरियाबंद जिले के ग्राम चौबे बांधा में मिला शव, पुलिस विवेचना में मृतक का दोस्त ही निकला हत्यारा, 5000 के लिए की हत्या

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के चौबे बांदा ग्राम में अपने नित्य के लिए पहुंचे ग्रामीणों में उस समय दहशत फैल गई, जब तालाब के किनारे खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ । गांव के कोटवार और सरपंच ने तत्काल राजिम थाना मे सूचना दी, कि गांव के तलाब किनारे एक युवक की लाश मिली है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का अवलोकन किया। प्रथम दृष्टया मृतक की स्थिति को देखकर उसकी हत्या की शंका व्यक्त की गई और गरियाबंद पुलिस की क्राईम ब्रांच टीम को मौके पर अवलोकन के लिये बुलाया गया ।
मृतक के सिर पर पत्थर मार कर हत्या की गई, ऐसी आंशका के बाद विवेचना शुरू की गई । राजिम थाना क्षेत्र के महानदी त्रिवेणी संगम के किनारे बसे ग्राम चौबेबांधा का यह मामला है। तालाब किनारे मिली लाश की स्थानीय ग्रामीणों ने पहचान की मृतक का नाम टोमन पटेल है। पुलिस 24 घंटे के भीतर ही अज्ञात हत्यारे को अपनी गिरफ्त में ले लिया । मृतक का मित्र कमल नारायण ही निकाला हत्यारा । पुलिस ने अपनी विवेचना को नए सिरे से चालू कर आज लगभग 9:00 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने अपना अपराध कुबूल कर लिया । बता दें , कि ₹ 5000 मात्र के लिए हत्या हुई थी। मामला बताते हुए आरोपी ने बताया कि दोनों दोस्त महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन गए हुए थे उज्जैन से लौटते वक्त आरोपी ने मृतक को ₹5000 रखने के लिए दिए थे लेकिन मृतक उन पैसों को लौटा नहीं रहा था और जब भी आरोपी मृतक से पैसे मांगता था तो वह उसे गंदी गंदी गालियां देता था । किसी बात की खुन्नस को लेकर आरोपी ने मृतक को जान से मारने का प्लान बना लिया रोज की तरह देर रात तलाव के किनारे जाकर बैठने पर मृतक तालाब की मेड पर लेट गया और आरोपी ने मौका देख गुस्से में आकर मृतक के सिर पर बड़ा सा पत्थर पटक कर मौके से भाग गया , जिससे मृतक की मौके पर ही मौत हो गई । टोमन की मौत के बाद सब उसकी शव यात्रा में शामिल हुए केवल कमलनारायण उपस्थित नहीं हुआ जिससे पुलिस को उस पर संदेह पुख्ता हो गया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया । आरोपियों पर धारा 302 का अपराध दर्ज कर उसे गरियाबंद न्यायालय भेज दिया है ।

Exit mobile version