एग्जाम दिलाने निकले बेटी और पिता को बस ने मारी टक्कर, दोनों घायल

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। गरियाबंद में बस चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक बस चलाने का मामला सामने आया है। राजिम के कौंदकेरा से अपने पिता योगेश्वर सेन के साथ सुबह परीक्षा दिलाने बाइक पर निकली छात्रा नेहा सेन को बारूका के कचना ध्रुवा मंदिर के पास पीछे से आ रही मां शारदा बस क्रमांक सीजी 23 एच 1541 के ड्राइवर ने टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया, जिससे पिता पुत्री उछलकर सड़क किनारे गिर पड़े। इस दौरान रायपुर की ओर जा रहे हैं, गरियाबंद के तीन व्यक्तियों ने घायल छात्रा को अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया और उसके पिता को 108 में अस्पताल लाया गया।

डॉक्टर ने बताया कि योगेश्वर सेन का पैर फैक्चर है, वह फिलहाल अपनी बेटी को एक्जाम हॉल नही ले जा पाएंगे। परंतु छात्रा ने घायल अवस्था में ही बीएड का एग्जाम दिलाने की बात कही। वही मौजूद पुलिसकर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल लड़की का प्रारंभिक इलाज कराया और उसे पीसीआर वाहन में बैठकर परीक्षा केंद्र ले गए। घटना की जानकारी लगने के बाद गरियाबंद थाने से मैनपुर की ओर जा रही मां शारदा की बस के द्वारा टक्कर मारे जाने की जानकारी दे दी गई है।

Exit mobile version