किरंदुल। किरंदुल नगर में आये दिन शराब सेवन कर रात्रि में हो हल्ला करने व मोटरसाइकिल में हल्ला गुल्ला करते घुमने वाले युवा/बदमाशों की संख्या बढ़ती जा रही है के संबंध में लगातार आम नागरिकों की शिकायत आ रही थी।
मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है जहां मोहम्मद आरिफ अयास पिता स्व. मोहम्मद अनवर उम्र 32 वर्ष निवासी कोडेनार 04 नंबर किरन्दुल द्वारा नशे में धुत होकर रात 02.00 बजे शहर में मोटरसाईकिल में होहल्ला करते हुए पाया गया, जिसे पुलिसद्वारा रुकवाने पर बदतमीजी से पेश आने उक्त के खिलाफ एम.व्ही.एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई व 151 जा.फौ. के तहत गिरफ्तार जेल भेजा गया है।