छत्तीसगढ़
बीजापुर में UBGL सेल फटने से CRPF का जवान जख्मी, घायल जवान का प्राथमिक उपचार जारी
बीजापुर। बीजापुर में UBGL सेल फटने से CRPF का जवान जख्मी हो गया , घायल जवान का प्राथमिक उपचार जारी है । बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। बताया जा रहा मतदान केंद्र की सुरक्षा में आउटर कोर्डेन में तैनात था CRPF जवान। यह घटना उसूर थानाक्षेत्र के गलगम इलाके की है । SP जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि की है ।
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. छत्तीसगढ़ की एक मात्र बस्तर सीट में भी सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. संवेदनशील इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और सामान्य इलाकों में सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा. वहीं परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।