क्राइम ब्रांच ने होटल में दी दबिश, 14 जुआरी गिरफ्तार, सात वाहन समेत भारी मात्रा में कैश जब्त

उज्जैन। क्राइम ब्रांच ने देवास रोड स्थित एक होटल पर छापा मारकर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से सात लाख तरेपन हजार रुपए नकद, 4 फोर व्हीलर वाहन और 15 मोबाइल फोन जब्त किए। कार्रवाई शुक्रवार की है, जब रात पुलिस को सूचना मिली कि देवास रोड पर स्थित “खाना खजाना रेस्टोरेंट” के ऊपर हिमालय होटल में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर होटल के एक कमरे में जुआ खेलते हुए 14 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

पुलिस कंट्रोल रूम में क्राइम ब्रांच के प्रभारी डीएसपी योगेश तोमर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में 11 इन्दौर के निवासी हैं, जिनमें से कुछ का अपराधिक इतिहास भी सामने आया है। ये लोग पहले भी इस होटल में जुआ खेलने के लिए आते रहे थे।

डीएसपी योगेश तोमर ने यह भी बताया कि आरोपियों सहित पुलिस अब होटल मालिक की भूमिका की जांच कर रही है, यह पता लगाने के लिए कि वह इस अवैध गतिविधि में कितने संलिप्त थे। पुलिस का कहना है कि जुआ खेलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और होटल मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version