सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी के बाद क्रिकेट जगत ने की विराट कोहली की तारीफ

नई  दिल्ली। विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन को यादगार बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में एकदिवसीय करियर का 49वां शतक लगाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने बधाई दी।

कोहली की 121 गेंद में 10 चौकों की मदद से खेली गई 101 रन की पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 27.1 ओवर में 83 रन पर ढेर हो गया। कोहली विश्व कप में शानदार लय में है।

उन्होंने इस दौरान दो शतकों और चार अर्धशतकों के साथ 108.60 के औसत से 543 रन बनाये है। सोशल मीडिया पर पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने कोहली को इस उपलब्धि पर बधाई दी। वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर इयान बिशप:विरासत, अपने 35 वें जन्मदिन पर 49 वां शतक बनाकर विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली।

Exit mobile version