हमर प्रदेश/राजनीति
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से केंद्रीय आदिवासी ध्रुव-गोंड समाज दुर्ग के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सोमवार शाम यहां उनके निवास कार्यालय में केंद्रीय आदिवासी ध्रुव-गोंड समाज दुर्ग के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को सिविल लाईन दुर्ग में 24 जून को रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण के लिए उनका आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल में समाज के केंद्रीय सलाहकार सीताराम ठाकुर, दुर्ग अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बेमेतरा अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, केंद्रीय मार्गदर्शक शोभीराम नेताम, दुर्ग महासचिव कमलेश नेताम, सदस्य दुर्ग यशवंत गुण्डरदेही शामिल थे।