रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से शुक्रवार को राजभवन में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली के बाल अधिकार एवं बुजुर्ग नागरिकों से संबंधित मामलों के विशेष मॉनिटर बाल किशन गोयल ने सौजन्य मुलाकात की और बच्चों और बुजुर्गाे से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर श्रीमती अर्पणा सिंह उपस्थित थीं।
राज्यपाल से लेखक अरविंद मिश्र ने की सौजन्य भेंट
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से राजभवन में भारतीय सांस्कृतिक निधि के राज्य संयोजक और लेखक अरविंद मिश्र ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने स्वरचित ‘‘छत्तीसगढ़ की बानगी‘‘ (आनी बानी के छत्तीसगढ़) पुस्तक राज्यपाल को भेंट की।