डभौरा/रीवा। सुभाष मिश्रा। सत्ता एवं विपक्ष के मध्य टकराव को लेकर चाहे सदन छोटी हो या बड़ी तकरार हमेशा बनी रहती है । जिस कारण से हंगामा और परिषद की बैठक स्थगित होना आम बात है । ऐसा ही मामला रीवा जिले के नगर परिषद डभौरा में विगत अप्रैल माह से स्थानीय परिषद में देखने को मिल रहा था । नगर परिषद अध्यक्ष माया गुप्ता एवं विपक्ष के पार्षदो के मध्य विकास एवं अन्य मुद्दों को लेकर आपसी तकरार इस कदर हावी हुआ कि आरोप- प्रत्यारोप ने नगर परिषद में कोई भी सामान्य सभा की बैठक आयोजित नहीं हो पा रही थी । इसके कारण से बहुत सारे नगर विकास के मामले लंबित पड़े थे जिसको लेकर न केवल जनप्रतिनिधि व आमजन के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था ।
नवागत सीएमओ ने संभाली कमान, पहली ही बैठक में पास हो गए सभी एजेंडे
नगर परिषद डभौरा के नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी डा एस बी सिद्दीकी जिनको शासन द्वारा अतिरिक्त प्रभार में पदस्थ किया गया है । उनके द्वारा अपने कुशल कार्यशैली से एवं विपक्ष के पार्षदों में सामंजस्य स्थापित कर 11 जुलाई को आयोजित परिषद के सामान्य सभा सम्मिलन में 6 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से एकमत में पास करवा दिया । जिसको लेकर आम जनता में चर्चा बनी हुई है । वही पार्षदों ने भी कहा कि डा सिद्दीकी यदि न होते तो अब परिषद की बैठक न होती । आपको बता दें कि डॉ एस बी सिद्दीकी वर्तमान में नगर परिषद सिरमौर में शासन द्वारा पदस्थ हैं । इनके पास नगर परिषद डभौरा का अतिरिक्त प्रभार है ।
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर परिषद डभौरा में परिषद की बैठक आरोप- प्रत्यारोप के कारण अप्रैल माह से नहीं हो पा रही थी । जिसके वजह से कई विकास कार्य अवरुद्ध थे । हमारे द्वारा पदस्थापना के बाद सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के पार्षदों से चर्चा कर आपसी सामंजस्य स्थापित कर सम्मेलन को शांतिपूर्ण सभी प्रस्तावों को पारित करा दिया गया है । अध्यक्षा महोदय श्रीमती माया गुप्ता द्वार आश्वासन दिया गया है की आगे भी नगर विकास के सभी योजनाओं पर एकमत से कार्य किया जाता रहेगा. वही हमारा प्रयास होगा कि आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से मिल सके।