निगम जोन 9 ने विधानसभा मार्ग में कचरा फैलाने पर कबाड़ी दुकानदार पर 2000 रुपये का लगाया जुर्माना

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर में गंदगी से संबंधित जनशिकायत मिलने पर आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार वस्तुस्थिति की जानकारी लेने संबंधित जोन 9 कमिष्नर संतोष पाण्डेय के नेतृत्व एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी जयनंदन डहरिया एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में जोन 9 के तहत विधानसभा मार्ग क्षेत्र पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 में मुख्य मार्ग का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया। इस दौरान वहां कचरा फेका हुआ पाया गया एवं जनशिकायत सही मिली । कचरा वहीं के कबाड़ी दुकानदार अर्जुन साहू द्वारा मुख्य मार्ग पर फेंका जाना पाया गया। इस पर उन्हें भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए उन पर तत्काल 2000 रू. का जुर्माना निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया।

Exit mobile version