मल्टी लेवल पार्किंग के पीछे गन्दगी फैलाने पर दुकानदार पर 5000 रूपये जुर्माना
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल के कचरे में मेडिकल वेस्ट मिलाकर देने से सम्बंधित जनशिकायत को प्रत्यक्ष अवलोकन के दौरान सही मिलने पर नगर निगम जोन क्रमांक 9 के तहत शहीद वीर नारायण क्रमांक 33 के क्षेत्र में स्थित हनुमान मन्दिर सेक्टर – 1 अवंति विहार के समीप एलएचके सुपर स्पेशल्यीटी क्लीनिक प्रबंधन पर उन्हें भविष्य के लिये कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए तत्काल 5000 रूपये का जुर्माना वसूलने की कार्यवाही नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के निर्देश पर प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री जयनन्दन डहरिया के नेतृत्व एवं स्वच्छत्ता पर्यवेक्षक श्री भोला तिवारी की उपस्थिति में करते हुए प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया है.
नगर निगम जोन क्रमांक 4 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग स्थल के पीछे गन्दगी फैलाने की जनशिकायत स्थल पर प्रत्यक्ष अवलोकन के दौरान सही मिलने पर जोन 4 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के निर्देश पर प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपाल प्रधान के नेतृत्व एवं जोन के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति में सम्बंधित दुकानदार मोहम्मद राजी को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल 5000 रूपये का जुर्माना करने की कार्यवाही कर प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया है।