निगम जोन 5 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जैतूसाव मठ, गोपियापारा, पहलवान गली मोहल्ले में एंटी लार्वा का छिड़काव कर डलवाया चूना, ब्लीचिंग पावडर
0 मानसून में साफ – सफाई को लेकर विशेष सतर्कता बनाये रखने एवं घरों में जनजागरण कर विंडो कूलरों से पानी तत्काल खाली करवाने के निर्देश
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन के तहत महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड क्रमांक 43 के तहत जैतू साव मठ, गोपियापारा, पहलवान गली मोहल्ले क्षेत्र में जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत मच्छर जनित रोगों पर कारगर नियंत्रण हेतु अभियान पूर्वक एन्टी लार्वा का छिड़काव करके चूना, ब्लीचिंग पावडर डलवाने का कार्य नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी,स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल के निर्देशानुसार करवाया गया.
अधिकारियों को मच्छर जनित रोगों की कारगर रोकथाम हेतु जनजागरूकता के माध्यम से घर -घर जाकर विंडो कूलरों से तत्काल पानी खाली करवाने घरों एवं आसपास साफ – सफाई बनाये रखने मानसून की अवधि में जागरूक रहने समझाईश देने के निर्देश महापौर, आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने दिये हैँ एवं मच्छर जनित रोगों पर नियंत्रण की दृष्टि से मानसून के दौरान साफ – सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता सभी जोनों एवं वार्डों में सतत मॉनिटरिंग करके बनाये रखने सभी जोन कमिश्नरों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों,जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.