रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने सख्ती और सतर्कता रखनी शुरू कर दी है। अब शासकीय और निजी अस्पतालों और मेडिकल कालेजों में आपरेशन से पहले मरीजों को कोरोना जांच करवाना आवश्यक होगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं। वहीं प्रदेश में आज 9 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है। 8 जिलों में संक्रमितों की पहचान हुई है।