बार बेंच में समन्वय बहुत जरूरी : दिव्यराज सिंह
तहसील कार्यालय जवा में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए टीन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। अधिवक्ता संघ जवा द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान व अधिवक्ताओं को बैठने के लिए टीन सेड़ निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक युवराज दिव्यराज सिंह अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष जवा पुष्पराज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिप्रसाद कुशवाहा, तहसीलदार एवं प्रभारी सीईओ जवा राजेन्द्र शुक्ला, भाजपा नेता गुलाब गुप्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलन माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि विधायक युवराज दिव्यराज सिंह द्वारा टीन सेंड निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। तत्पश्चात् मंचासीन अतिथियों का स्वागत अधिवक्ता संघ जवा के अध्यक्ष शिवकुमार मिश्र की अगुवाई में माल्यार्पण कर एवं साल फल से सम्मानित कर किया गया। स्वागत भाषण वरिष्ठ अधिवक्ता विद्याकांत पाण्डेय ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए जवा व्यवहार न्यायालय, जवा को नगर परिषद एवं उपपंजीयक कार्यालय खोले जाने की मांग की।
अपने उद्बोधन में विधायक युवराज दिव्यराज सिंह ने कहा अधिवक्ता संघ जवा के कार्यो की की सराहना करते हुए कि बार और बेंच में समन्वय बहुत जरूरी है तभी जाकर आम जनमानस को शासन की मंशानुरूप सस्ता सुलभ न्याय मिल सकता है, साथ ही उन्होंने कहा कि सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील हूं, जिससे आम जनमानस को अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ सस्ता सुलभ न्याय मिल सके साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए नवीन भवन निर्माण के लिए तहसीलदार को जमीन उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। सभा को वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर मिश्रा ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात् वरिष्ठ अधिवक्ता अमरनाथ द्विवेदी, राजनाथ जयसवाल, केशव सिंह का सम्मान विधायक द्वारा शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर अधिवक्ता संघ जवा के अध्यक्ष शिवकुमार मिश्रा, सचिव राधेश्याम तिवारी, श्रवण चौरसिया, के.के तिवारी, जटाशंकर द्विवेदी, वृजेश द्विवेदी, दिनेश गुप्ता, रामचंद्र मिश्रा लालजी सिंह सहित अन्य अधिवक्ता सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता राधेश्याम तिवारी एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिंह ने किया।