देश-विदेश
रीवा में फिर दिखा एक विवादित होर्डिंग, भाजपा के युवा नेता ने लगवाया है होर्डिंग
रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा में फिर एक विवादित होर्डिंग में देखा गया। रीवा भाजपा के युवा नेता गौरव तिवारी ने हाल ही आयी बहुचर्चित फ़िल्म “72 हूरें” के पोस्टर से इन्स्पायर हो कर कांग्रेस की “72 घूसे” नामक होर्डिंग लगाए है।
इसमें उन्होंने आज़ाद भारत की पहली कांग्रेस सरकार में हुए जीप घोटाले से ले कर अभी हाल ही में हुए राजस्थान की गहलोत सरकार के रीट पेपर लीक घोटाले को भी शामिल किया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कमलनाथ के जनसंपर्क एवं आईफ़ा अवार्ड घोटाले एवं उनसे पहलें कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों के समय हुए बहु चर्चित घोटालों को भी इस 72 घूस की लिस्ट में जगह मिली है। इससे पहले भी गौरव तिवारी कांग्रेस के ख़िलाफ़ ऐसे विवादित होर्डिंग लगा चुके है।