हमर प्रदेश/राजनीति
नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा व दैनिक वेतनभगी कर्मचारियों ने निकाली रैली
कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर में आज संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली। कर्मचारियों की यह बाइक रैली गोविंदपुर से ज्ञानीचौक तक निकाली गई।
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने 2018 के विधानसभा चुनाव के चुनावी घोषणा पत्र में संविदा एवं अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही थी. वर्ष 2019 में टीम का गठन कर नियमितीकरण की प्रक्रिया आरम्भ करने की बात भी कही है,,लेकिन आज 4 वर्ष से अधिक हो चुके है,,,संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया,जबकि कर्मचारियों की छंटनी कर उन्हें निकाला जा रहा है। उनकी मांग है कि नवीन सीधी भर्ती से प्रभावित हो रहे लोगों की छंटनी ना कि जाए और जल्द से जल्द नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाए।