सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी, ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी
गरियाबंद। जिले के मदांगमुड़ा से ओडिसा सीमा तक 34 किलोमीटर नेशनल हाइवे 130 सी का निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा भेदभाव कर सड़क की चौड़ाई का काम देवभोग नगर में चल रहा है। ठेकेदार के द्वारा अमीर और गरीब दोनो के लिए अलग-अलग नियम बनाकर सड़क की चौड़ाई की जा रही है इतना ही नहीं बल्कि ब्लाक मुख्यालय देवभोग के नगर के बीचों बीच सड़क की चौड़ाई का काम नाम मात्र के किया गया है, जबकि मुड़ागांव, झाराबहाल, माहुलकोट, खुटगांव के गांव में सड़क की चौड़ाई नियमो में किया गया है।
देवभोग नगर में बड़े बड़े लोगो का घर बचाने के लिए चौड़ीकरण के नियमो को दरकिनार कर कार्य किया गया, ग्रामीणों ने आरोप भी लगाया है की ठेकेदार अपनी ऊंची पहुंच और मनमानी करता है और सड़क निर्माण में भारी लापरवाही व गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग धडल्ले से कर रहा है, जिस पर नेशनल हाइवे के अधिकारी भी मेहरबान है। ग्रामीणों ने जल्द ही इसकी शिकायत उच्च अधिकारी से करने की बात कही है और अगर इस प्रकार भेदभाव होता है तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी तक देने की बात कहा है।