महाराजबंध तालाब को जलकुम्भी से मुक्त करने 20 दिनों से निरन्तर अभियान जारी,अब तक तालाब से बाहर निकाली जा चुकी लगभग 300 डम्पर से अधिक जलकुम्भी

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, जोन 6 जोन अध्यक्ष निशा देवेन्द्र यादव, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार विगत 20 दिनों से प्रतिदिन नियमित रूप से नगर निगम जोन 6 स्वास्थ्य विभाग द्वारा महाराजबंध तालाब को जलकुम्भी से मुक्त करवाने विशेष अभियान जारी है।

निगम जोन 6 स्वास्थ्य विभाग की 10 सफाई कर्मचारियों की विशेष टीम के सहयोग से अब तक लगभग 300 डम्पर से अधिक मात्रा में जलकुम्भी को महाराजबंध तालाब से बाहर निकाला जाकर डम्पर से उठवाये जाने का कार्य जा चुका है. जलकुम्भी को हटाने का अभियान नियमित रूप से प्रतिदिन महाराजबंध तालाब को जलकुम्भी से मुक्त करवाने जारी रहेगा। महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल को महाराजबंध तालाब को जलकुम्भी से पूरी तरह मुक्त करवाये जाने तक प्रतिदिन नियमित अभियान समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से जारी रखने के निर्देश दिये हैँ।

Exit mobile version