पीएम जनमन के तहत पक्की सड़क का हो रहा निर्माण
गरियाबंद। केन्द्र सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों को मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने के लिए पीएम जनमन योजना संचालित किया जा रहा है। इसके तहत पिछड़ी जनजाति बसाहटों तक पक्की सड़क, बिजली, पानी एवं स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
इसी तारतम्य में छुरा विकासखण्ड के अंतर्गत अकलवारा से कमारपारा तक पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस मार्ग में जिले की पिछड़ी जनजाति कमार सदस्यगण निवास करती है। सड़क बन जाने से क्षेत्र के लगभग 1 हजार 500 जनसंख्या को आने-जाने में सहुलियत होगी। साथ ही सभी मौसम में आवागमन का बेहतर सुविधा मिल पाएगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के ईई ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत वर्ष 2023-24 में विकासखण्ड छुरा के अंतर्गत अकलवारा से कमारपारा मार्ग निर्माण 1.125 किमी लम्बाई की स्वीकृति प्राप्त हुई है। पूर्व में ग्राम अलकलवारा से कमार जनजाति बहुल्य कमारपारा में आवागमन हेतु कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी, कच्चे एवं गढढे किचड़ युक्त मार्ग में चलने को मजबूर थे। जिसके कारण उनकों जीवनयापन में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। वर्तमान में मार्ग अकलवारा से कमारपारा के निर्माण की स्वीकृति होने के उपरांत मिट्टी स्तर तक का कार्य एवं 03 नग पुलिया का कार्य पूर्ण हो गया है। जीएसबी कार्य प्रगतिरत है।
सड़क बन जाने से ग्राम में निवासरत कमार जनजाति के लोगो को आवगमन हेतु सुविधा प्राप्त होगी। जिससे वे ब्लॉक मुख्यालय छुरा एवं जिला मुख्यालय गरियाबंद से आसानी से आवागमन कर सकेंगे। वर्तमान में उक्त मार्ग में एम्बुलेंस, उज्जवला योजना के तहत गैस की गाड़ियां, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत मोबाईल मेडिकल युनिट की गाडियां पहुंच रही है एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिलने लगा है।