दुर्गम एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में उच्च स्तरीय पुलों के निर्माण से मिलेगी बारहमासी आवागमन की सुविधा
कांकेर। जिले के दुर्गम एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में उच्च स्तरीय पुलों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे आवगमन सुगम होगा। बारिश के दिनों में भी लोग सुगमतापूर्वक आ जा सकेंगे, जान जोखिम में डालकर नदी-नाला पार करने की जरूरत नहीं रहेगी। जिले के कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में 06 उच्च स्तरीय पुलों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोंगों को बारहमासी आवागमन की सुविध मिलेगी। इस विकासखण्ड के पीव्ही-44 एवं पीव्ही-45 मार्ग पर अंजाड़ी नाला में 599 लाख रूपये की लागत से 120 मीटर लंबी उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया गया है।
इसके निर्माण से वनश्री नगर, जानकी नगर, घोड़ागांव, अंजाड़ी, श्रीपुर, संगम, जयश्रीनगर, डोटोमेटा, पीव्ही-72, पीव्ही-39, मुड़डोडा, पीव्ही-121, स्वरूपनगर, माचपल्ली, भिंडीडार, प्रतापपुर, पीव्ही-79, पीव्ही-70, पीव्ही-71, पीव्ही-72 इत्यादि गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। इस विकासखण्ड के देवीपुर- देवधा मार्ग में देवधा नदी पर 778 लाख रूपये की लागत से 90 मीटर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया गया हैं। इसके निर्माण होने से पीव्ही-112 देवीपुर, देवधा, सत्यनगर, हरनगढ़, डोण्डे, भिंगीडार, संगम, बारदा, मथुराबाजार, ऐसेबेड़ा, अंजाड़ी, सड़कपारा, चांदीपुर, छोटे झाड़कट्टा, पीव्ही-66, पीव्ही-67, पीव्ही-68, पीव्ही-12, पीव्ही-129, पीव्ही-56, पीव्ही-60, पीव्ही-58, पीव्ही-57 एवं मुरडोडा के ग्रामीणों को आवगमन की सुविधा मिलेगी। कोयलीबेड़ा-प्रतापपुर मार्ग में 03 उच्च स्तरीय पुल का निर्माण हो रहा है।
इस मार्ग के किलोमीटर 12/8 पर मेडकी नदी में 1183.09 लाख रूपये की लागत से 205.20 मीटर लंबाई के उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया गया हैं, इसके बनने से क्षेत्र के ग्राम सुलंगी, कलगांव, ऐटेबालका, सिकसोड़, कोयलीबेड़ा, जिरामतराई, उदनपुर, मुरनार, कामतेड़ा, कटगांव, माहला, गोटांश, प्रतापपुर, भिंगीडार, मथुराबाजार, बारदा, कड़में इत्यादि गांवों के लोग लभान्वित होंगे। इसी मार्ग में 23/8 किलोमीटर पर माहला नदी में लगभग 644 लाख रूपये की लागत से 102 मीटर लंबी उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया गया है। इसी मार्ग में किलीमीटर 19/8 पर वालेर नदी में 1986.19 लाख रूपये की लागत से 373.20 मीटर लंबी उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जा रहा है, जो इस माह पूरा होने की संभावना है। कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में ही आतुरबेड़ा-भैंसगांव-निब्रा मार्ग के किलोमीटर 4/2 पर मेड़की नदी में 957.15 लाख रूपय की लागत से 147 मीटर लंबाई के उच्च स्तरीय पुल तथा भैंसगांव-आतुरबेड़ा मार्ग के किलोमीटर 3/4 पर मेड़की नदीं में 985.69 लाख रूपये की लागत से 180 मीटर लंबाई के उच्च स्तरीय पुल और पखांजूर-बांदे मार्ग के किलोमीटर 106/10 पर कोड़ेनार नाला में 1077 लाख रूपये की लागत से 196 मीटर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जा रहा है, जो इस माह पूरा होने की संभावना है। इस पुल के बन जाने से क्षेत्र के लोंगों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिलेगी।