रायपुर। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की बलौदाबाजार आगजनी में गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस विधायक दल ने प्रदेश में लगातार आंदोलन का फैसला किया है। आपको बता दें कि मंगलवर को कोर्ट ने देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी है और उन्हें 7 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है। वे 27 अगस्त तक रायपुर जेल में रहेंगे और इसी दिन कोर्ट में फिर पेशी होगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी जिला प्रभारी अपने-अपने मुख्यालयों में प्रेस कांफ्रेंस कर देवेंद्र की गिरफ्तारी का विरोध करेंगे। 23 अगस्त को कांग्रेस नेता-विधायक राजभवन मार्च करेंगे तथा गवर्नर रामेन डेका को ज्ञापन सौंपेंगे। फिर 24 अगस्त को कांग्रेस संगठन पूरे प्रदेश में ब्लाक स्तर पर धरना-प्रदर्शन होगा। विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस के अधिकांश विधायक रायपुर जेल परिसर पहुंचे और विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की।
जेल में देवेंद्र से पांच नेताओं ने मुलाकात की
विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के कई नेता रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। जेल प्रशासन ने पांच नेताओं को मिलने की अनुमति दी। इस आधार पर डा महंत, भूपेश और चौबे भीतर गए तथा देवेंद्र यादव से मुलाकात की। टीएस सिंहदेव जेल परिसर में ही नजर आए, भीतर नहीं गए।