रायपुर। छत्तीसगढ़ के हितों के खिलाफ भाजपा की केंद्र सरकार का रवैय्या और मोदी सरकार द्वारा लगातार यात्री ट्रेनों को रद्द किये जाने और ट्रेनों की लेटलतीफी के विरोध में तथा यात्री ट्रेनों की सुविधाओं की बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस ने आज 13 सितंबर को प्रदेशव्यापी रेल रोको आंदोलन छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में किया। जहां रेलवे ट्रेक नहीं है वहां पर आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन कर जिलाधीश को ज्ञापन देकर विरोध किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि मोदी सरकार के मनमानी पर भाजपा के सांसद मौन रहकर आम जनता के पीड़ा को बढ़ाने में लगे हुए है। भाजपा के 9 सांसदों के निष्क्रियता का नुकसान छत्तीसगढ़ की जनता को उठाना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता के परेशानियों में कभी भी भाजपा के सांसद जनता के पक्ष में खड़े नहीं हुए। बीते कुछ महीनों से 2600 से अधिक जो ट्रेन बंद हुई थी, जिस के चलते प्रदेश के ट्रेन यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अचानक ट्रेन रद्द कर दी जाती है महीनों पहले यात्रा के लिए आरक्षित टिकटों को रद्द कर दिया जाता है और लगातार मोदी सरकार छत्तीसगढ़ में ट्रेनबंदी कर रही है। कांग्रेस जनता के हित में रेलवे को बर्बाद करने के भाजपा की मोदी सरकार के निर्णय के खिलाफ लगातार जन आंदोलन चलायेगी।
रेल रोको आंदोलन पर विकास उपाध्याय ने कहा कि रेल की बोगियां कम की जा रही हैं. रेलवे स्टेशन की स्थिति आज बद से बदतर हो गई है. 8 से 10 घंटे ट्रेन लेट हैं. पहले सीनियर सिटीजन को डिस्काउंट दिया जाता था, अब वो सब बंद कर दिया गया है. उद्योगपतियों के लिए मालवाहक ट्रेन गुजर रही है. यात्री ट्रेनों को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. हम जनता की लड़ाई लड़ रहे, इसलिए आंदोलन कर रहे है।