पीएससी समेत सभी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़िया युवाओं से किए खिलवाड़ पर कांग्रेस को जवाब देना चाहिये : ओ पी चौधरी
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओ.पी. चौधरी ने प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार को यूपीएससी के टॉपर्स को राजधानी बुलाकर वर्कशॉप कराए जाने पर तंज कसा है। श्री चौधरी ने कहा कि पिछले पौने पाँच सालों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भर्ती में माफिया, पीएससी में माफिया, व्यापमं में माफिया राज चलाया है। पीएससी में पैसा और परिवार चला है। ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़िया युवा भाई-बहनों के मन में जो दर्द है, उस दर्द का ज़वाब कौन देगा? उन सवालों का ज़वाब कौन देगा?
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री चौधरी ने कहा कि लवासना में पहले कहा जाता था कि एक राज्य के तौर पर छत्तीसगढ़ को आप कुछ भी कंसीडर करिए, आईएएस के अच्छे काम करने की दृष्टि से काडर के तौर पर एक बेहतरीन काडर कहा जाता था। भूपेश सरकार ने प्रदेश की इतनी दुर्गति की कि अब कहा जाता है कि आईएएस के काम करने की दृष्टि से यह एक सबसे बदतरीन काडर है।
श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से तबादला उद्योग चला है, जिस तरह से भर्ती में माफिया राज चला है, जिस तरह से पोस्टिंग में पैसों का प्रचलन और भ्रष्टाचार चला है और जिस तरह से माफिया राज के कारण ईडी के और अन्य मामलों में अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है, वह कांग्रेस की भ्रष्ट राजनीति का परिणाम है। कांग्रेस की इस राजनीति के कारण यह स्थिति बनी है कि युवाओं ने अब नौकरी आदि के सपने देखना भी छोड़ दिया है। श्री चौधरी ने कहा कि चुनाव से महज तीन महीने पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस तरह का वर्कशॉप कराके छत्तीसगढ़िया युवा भाई-बहनों के मन का दर्द दूर नहीं कर सकते। आने वाले समय में ये छत्तीसगढ़िया भाई-बहन अपने दर्द का ज़वाब ज़रूर देंगे।