कांग्रेस विंग के सबसे अनुशासित संगठन है कांग्रेस सेवादल : राजेन्द्र मिश्रा

ध्वज वंदन के साथ 5 दिवसीय कांग्रेस सेवादल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा

रीवा। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री राजमणि पटेल के संयोजक एवं अनिल तिवारी जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल रीवा के अयोजकत्व में जिला स्तरीय कांग्रेस सेवादल का 5दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जवा बाजार स्थित सरदार पटेल मैरिज गार्डन पथरौडा़ मे किया जा रहा है।

शिविर के शुभारंभ अवसर पर राजेन्द्र मिश्र पूर्व विधायक एनटीसी पदमपुरा जयपुर के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ.लालजी मिश्र राष्ट्रीय महासचिव सेवादल,प्रो.विमल पाण्डेय,रमेश द्विवेदी शिविराधिपति, पूर्व राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल,आल इंडिया सेवा दल के प्रशिक्षक अशोक वर्मा, जिला शहर अध्यक्ष आनंद कुशवाहा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेन्द्र पाण्डेय, इन्द्रजीत उर्मलिया,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र द्विवेदी जवा, अरूण सिंह पिन्टू डभौरा, डॉ.अरूणेन्द्र शेषर मिश्र,तरूणेन्द्र द्विवेदी, रमेश पटेल सहित अन्य कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ध्वज वंदन कर राष्ट्रगान गायन कर कांग्रेस सेवादल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में 2सौ से ज्यादा प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने जवा में आयोजित हो रहे कांग्रेस सेवादल प्रशिक्षण शिविर की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस सेवादल कांग्रेस विंग का सबसे अनुशासित संगठन है वा सेवादल प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस को कांग्रेस सेवादल का प्रशिक्षण दिलाये वा उनको कांग्रेस पार्टी की रीति नीति सिद्धांतों से अवगत कराया जाय जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कांग्रेस पार्टी में जुड़ सके साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए पूरे मनोयोग से कांग्रेस सेवादल प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की, संयोजक राजमणि पटेल ने सेवा दल शिविर के मूल उद्देश्य सहित कांग्रेस पार्टी के रीति नीति सिद्धांतों से अवगत कराया।

उक्त अवसर पर ब्लांक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मनोज तिवारी, साधू शरण मिश्र, अमरनाथ सिंह, धनेंद्र पाण्डेय सहित काफी संख्या में कांग्रेस सेवादल राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक सहित कांग्रेस सेवादल के 2सैकडा से ज्यादा लोग उपस्थिति रहे। शिविर का समापन 12 नवंबर को होगा।

Exit mobile version