कांग्रेस पार्टी धर्म के नाम पर देश को बाटने वाली पार्टी है : केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। आवास व शहरी विकास केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू आज एक दिवसीय गरियाबंद जिले के दौरे पर है, इस दौरान घटकर्रा गांव में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्कूल प्रागण में वृक्षारोपण कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश के X में किए ट्वीट के जवाब पर कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्म के नाम पर देश को बाटने वाली पार्टी है, दरअसल आज X में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि बस्तर स्थित नगरनार NMDC प्लांट का साल 2025 के पहले निजीकरण होने वाला है, उन्होंने X पर आगे लिखा कि साल 2023 में नगरनार NMDC प्लांट के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, कि NMDC नगरनार बस्तरवासियों की संपत्ति है, और इसे निजीकरण नही होने दिया जाएगा।
इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश ने केंद्र सरकार से पूछा है, कि आखिर अब क्यों नगरनार प्लांट का निजीकरण करने की ज़रूरत आन पड़ी है, इसी मामले को लेकर आवास एवं शहरी विकास केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा, वहीं कांग्रेस के गौ सत्याग्रह पर भी केंद्रीय राज्य मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा, कि गौ माता के नाम पर कांग्रेस ने जमकर भ्रष्टाचार किया है, चाहे वो शराब घोटाला हो, पीएससी घोटाला हो, या गोठान के नाम पर घोटाला हो।