रिपोर्ट : देवीचरण ठाकुर
गरियाबंद। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के देवभोग ब्लॉक मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गौ सेवा केंद्र कांडसर के संचालक बाबा उदयनाथ जी के हाथो लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में देवों ब्लॉक भर के कांग्रेसी व कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव उपस्थित रहे। इस अवसर पर साथ 17 भाजपायों ने कांग्रेस का दामन थामा।
इस अवसर पर जहां कांग्रेसियों ने बाबा उदयनाथ को कांग्रेस प्रवेश करने का दावा किया तो वहीं बाबा उदयनाथ ने इन दावों को खारिज कर दिया, बाबा ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी मेरे परिवार स्वरूप हैं, मुझे जो भी राजनीतिक पार्टी बुलाएगी मैं इस पार्टी में जाऊंगा। यही एक साधु संत का धर्म है, तो वहीं हम बता दें कि इसके पहले भी बाबा उदयनाथ के हाथो भाजपा कार्यालय व आम आदमी कार्यालय का उद्घाटन किया गया था, अब कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन के बाद कांग्रेसियों ने दावा किया है कि इस बार बाबा उदयनाथ का साथ कांग्रेस को मिलेगा और बिंद्रानवागढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ भारी मतों से कांग्रेस विजय हासिल करेगी।
कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव ने भी बताया कि 15 साल का बनवास बिंद्रानवागढ़ में खत्म होगा व इस बार कांग्रेस पार्टी का विधायक चुनकर सदन में जाएगा। बहरहाल देखने वाली बात यह है कि बाबा उदयनाथ आखिर किस पार्टी को समर्थन करेंगे यह सवाल बनकर रह गया है।