रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ पहुंच गयी हैं. रायपुर पहुंचते ही उन्होंने बैठकों का दौर शुरू कर दिया, उन्होंने पहुंना गेस्ट हाउस में सरकार के सभी मंत्रियों से वन टू वन चर्चा की. कुमारी शैलजा आज देर शाम सीएम हाउस में मुख्यमंत्री और मंत्रियों की एक साथ बैठक लेंगी.प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा कल 11 मई को छत्तीसगढ़ के सभी महापौरों को बैठक लेंगी. बैठक में मिशन 2023 की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.
शैलजा का छत्तीसगढ़ दौरा मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव 2023 ही है साथ ही सेन्ट्रल एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्यवाही पर भी सभी बैठकों में विशेष रूप से गहन चिंतन किया जायेगा।