छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
जिले में कांग्रेस नेता की हत्या, जांच में जूटी पुलिस
बिलाईगढ़। जिले में कांग्रेस नेता की हत्या से सनसनी मच गई है। अज्ञात लोगों ने कांग्रेस नेता हरिनाथ पटेल की हत्या के बाद उनका शव सिंगारपुर सड़क किनारे फेंक दिया। मामला बरमकेला थाना का है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। फॉरेंसिक टीम को भी इसकी सूचना दी गई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर हत्या की घटना की जांच करेगी और सबूत जुटाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कमरीद निवासी कांग्रेस नेता हरिनाथ पटेल मंगलवार की शाम किसी काम से सिंगारपुर की ओर गए थे। इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने रात करीब 9 बजे धारदार हथियार से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। बता दें कि मृतक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य थे। वह अपने गांव में कांग्रेस नेता के रूप में सक्रिय थे। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।