कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, गोरेलाल बर्मन और रविन्द्र द्विवेदी जोगी कांग्रेस में हुए शामिल

कांग्रेस के बागी थाम रहे जोगी कांग्रेस का दामन

जांजगीर-चांपा, मनोज शर्मा। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के चलते निराश होकर नेता पार्टी छोड़कर जोगी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। जांजगीर चांपा विधानसभा से टिकट नहीं मिलने पर रविंद्र द्विवेदी ने जोगी कांग्रेस ज्वाइन कर प्रेस वार्ता किया तो वहीं कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता गोरेलाल बर्मन कांग्रेस से इस्तीफा देकर जोगी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने उन्हें पामगढ़ से जेसीसीजे का प्रत्याशी भी बनाया है। जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और जेसीसीजे का गमछा पहनाकर अपनी पार्टी में प्रवेश कराया।

गौरतलब हो कि पामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन पिछले चुनाव में बहुत ही कम मार्जिन से चुनाव हार गए थे। उसके बाद फिर से वे पामगढ़ में मजबूती से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने टिकट काट के महिला प्रत्याशी शेषराज हरबंश को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके बाद से ही गोरेलाल बर्मन पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर नाराज चल रहे थे। अपने समर्थकों के साथ दिल्ली एवं रायपुर राजधानी में शक्ति प्रदर्शन भी कर चुके थे। इसका खास परिणाम नही मिलने पर जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया और पामगढ़ से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके बाद से पामगढ़ में राह आसान समझ रही शेषराज हरवंश के लिए डगर कठिन होने वाली है। गोरेलाल बर्मन क्षेत्र की जनता के तासीर को अच्छे से समझ सकती है।

Exit mobile version