गरियाबंद। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ गरियाबंद के गांधी मैदान में आज कांग्रेस कमेटी द्वार एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य सरकार तानाशाही रवैया अपनाई हुई है, उन्होंने मांग किया कि विधायक देवेंद्र यादव की निशर्त रिहाई होनी चाहिए इसके साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर हुए एफआईआर को हटाया जाए, सरकार अगर बात नहीं मानती है तो सड़क से लेकर सदन तक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।