गरियाबंद। गरियाबंद जिले के राजिम और बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए नेता नंद कुमार साय प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कराने गरियाबंद पहुंचे हुए थे।
वही इस दोनो विधानसभा के नामांकन रैली में हजारों की संख्या में प्रत्यशियों के समर्थक पहुँचे समर्थको और गाड़ियों की भीड़ से जिला मुख्यालय व नेशनल हाइवे घंटो जाम रहा जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा।
वही मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा पार्टी छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए नंद कुमार साय ने आखिर अपना दर्द बयां कर ही दिया। उन्होंने कहा कि हम पार्टी के उस वक्त के नेता है, जब भाजपा बनी नही थी, उन्होंने कहा कई बातें हो जाती है, अभी भी कई नेता भाजपा छोड़ के जा रहे है, असुविधा और सम्मान नही होने के चलते लोग ऐसा स्टेप ले रहें है, उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार का नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना से भी छत्तीसगढ़ के लोगों को फायदा मिला है, राम वन गमन पर्यटन परिपथ के मार्ग पर भी भूपेश सरकार लगातार काम कर रही है।
वहीं बिन्द्रानवागढ़ के प्रत्याशी जनक राम ध्रुव ने कहा कि पिछले 15 साल से भाजपा ने कुछ किया ही नही जो आज भूपेश सरकार ने किया है, सभी आमजन खुश है, जिस कारण मतदाता हमको भारी बहुमत से जीता रही है।