रिपोर्टर : धनंजय चंद
पंखाजूर। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू व महाराष्ट्र सरकार के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के द्वारा किये गए आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में पखांजूर नयाबाजार चौक में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला दहन किया गया। नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ ऐसे भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री एवं शिवसेना के विधायक के खिलाफ अब तक आपराधिक कार्रवाई और गिरफ्तारी नहीं की गई हैं।
जिससे कांग्रेसियों में रोष व्याप्त हैं, जिसके चलते आज पखांजूर में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ का पुतला दहन कर विरोध जताया गया।