छत्तीसगढ़
आश्रम आवासों की स्थिति झर झर व्यवस्थाओं में लापरवाही
रिपोर्टर : रवि गांधरला
बीजापुर। स्कूल खुले हुए 20 से 25 दिन ही हुए है, लेकिन आश्रम आवासों की स्थिति वा हालत गंभीर बनी हुई है। पानी की व्यवस्था नहीं है शौचालय की स्थिति तो बिलकुल खराब है। बाहर पानी का जमावड़ा है बिजली की स्थिति तो बिलकुल ध्वस्त है, बिजली की तारें लटकी हुई है साफ सफाई का कोई नाम नहीं है।
अधीक्षक गायब है इस प्रकार की व्यवस्था है। लिहाजा बच्चे बीमारी के शिकार होते जा रहे है। इसके जिम्मेदार कौन शासन प्रशासन या होस्टल अधिकक्ष।