राशनकार्ड ई केवाईसी कार्य को तेजी से पूर्ण करें : कलेक्टर

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिले के राशनकार्डधारी सदस्यों के ईकेवाईसी की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में ईकेवाईसी हेतु शेष हितग्राहियों के ईकेवाईसी की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण को कहा है। शासन की ओर से वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रचलित राशनकार्डों में शामिल सदस्यों के ईकेवाईसी की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।

इसी तारतम्य में कलेक्टर ने राशनकार्ड में शामिल शेष सभी सदस्यों के ईकेवाईसी की कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इसके लिए सभी उचित मूल्य दुकानों में विशेष कैम्प लगाकर ईकेवाईसी के लिए शेष हितग्राहियों के ईकेवाईसी संबंधी कार्यवाही पूर्ण करने को कहा है। साथ ही उपरोक्त के संबंध में हितग्राहियों को सूचना हेतु सभी उचित मूल्य दुकानों में बैनर पांप्लेट के जरिए प्रचार-प्रसार करने तथा स्थानीय स्तर पर मुनादी कराकर भी राशनकार्डधारियों को सूचना देने के निर्देश दिए है।

Exit mobile version