कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
जनदर्शन में कुल 82 आवेदन हुए प्राप्त
जांजगीर चांपा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले के आमनागरिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं तथा विभागीय कार्यों के लाभ लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उनके समाधान के लिए प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को जनदर्शन के माध्यम से लोगो की विभिन्न समस्याओं, मांग आदि को गंभीरतापूर्वक सुना जा रहा है। जिस कारण जिले के विभिन्न दुरूस्थ क्षेत्रों के लोग भी कलेक्टर को निःसंकोच अपनी समस्याएं बता रहें हैं। कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। आज जनदर्शन में कुल 82 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने सभी जरूरी आवेदनों को टीएल में पंजी करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
जनदर्शन में आज ग्राम देवरानी के निवासी चिंताराम टंडन किसान पेंशन में सुधार करवाने, तहसील पामगढ़ के ग्राम धरदेई निवासी ममता सुमन बैंक लोन राशि से संबंधित आवेदन, तहसील पामगढ़ के ग्राम मुलमुला निवासी रेंजु कुमार खुंटे द्वारा बिजली बिल सुधार, तहसील शिवरीनारायण के ग्राम खिसोरा निवासी गजराज प्रसाद तिवारी द्वारा बी-1 का रिकार्ड प्राप्त करने, ग्राम खैजा निवासी संतोष कुमार लहरे एवं शांति राम बंजारे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का किस्त राशि दिलाने, विकासखंड अकलतरा के ग्राम मुरलीडीह निवासी टेकचंद जोगी द्वारा सीमांकन संबंधी आवेदन, तहसील पामगढ़ ग्राम चंडीपारा निवासी सत्यनारायण अनंत द्वारा ऋण माफ करने संबंधी आवदेन लेकर पहंुचे। जिस पर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, राशनकार्ड, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता सहित कुल 82 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को सुबह 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।