जल जीवन मिशन पर रीवा में हो रही कमीशन खोरी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 25% की कमीशन खोरी का वीडियो आया सामने, कलेक्टर ने कहा जांच कर करेंगे कड़ी कार्यवाही
रीवा @ सुभाष मिश्रा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना हर घर जल को रीवा जिले में जल जीवन मिशन के अफसर पलीता लगा रहे है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 25 प्रतिशत कमीशन के खेल का एक सनसनी खेज वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जिला समन्वयक HRD लाखों रुपए की मोटी रकम कमीशन मांगते नजर आया है। वीडियो सामने आने के बाद से महकमे में हड़कम मच गया है। वही इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर ने कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है.
दरअसल वर्ष 2024 तक हर घर में पीने का पानी पहुंचने के लिए जल जीवन मिशन चलाया जा रहा है। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत यह है की घर में तो दूर गांव में पानी नही पहुंच पाया है। इसकी बड़ी वजह कमीशन खोरी मानी जा रही है। जल जीवन मिशन में 25 पर्सेंट कमीशन खेल चल रहा है। जिसमे आला अफसरों से लेकर जिला समन्वय तक लिप्त हैं। वायरल हो रहा वीडियो जिला समन्वयक प्रदीप गुप्ता और ISA एजेंसी विनोद के बीच लेन देन का है। एजेंसी जल जीवन मिशन अंर्तगत चयनित गांवो में प्रचार प्रसार का कार्य संचालित कर रही हैं। एजेंसी ने ग्रामीणों से फीडबैक और भौतिक सत्यापन कराया है। इस कार्य के VWSC समिति का गठन भी किया गया है.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि हर घर जल जल जीवन मिशन योजना बेहद महत्वपूर्ण योजना है वीडियो की जानकारी अभी हमारे तक नहीं आई है हम इसकी जांच कराएंगे अगर ऐसा कुछ पाया गया तो हम इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे.