दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर, अब तक 11 की मौत
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार (29 अक्टूबर) को दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई. इस रेल हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 40 के करीब यात्री घायल हुए हैं. अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के हवाले से इसकी जानकारी दी है
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण कई डिब्बे पटरी से उतर गए. यह टक्कर कंटाकापल्ले और अलमांडा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. रेल मंत्रालय के बड़े अधिकारियों ने कहा कि जिस ट्रेन से पीछे से टक्कर हुई, उसके ड्राइवर ने सिग्नल मिस कर दिया था. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि ‘ड्राइवर ने लाल सिग्नल पार कर लिया… यह पीछे से हुई टक्कर थी. सामने वाली लोकल ट्रेन बहुत धीमी गति से थी, लगभग रेंग रही थी.’
‘पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और हालात का जायजा लिया
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और हालात का जायजा लिया. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और प्रार्थना की है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं.’ रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक रेलवे ने अनुग्रह राशि बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे
ये पैसेंजर भी रद्द
विशाखापत्तनम-रायपुर (08528) पैसेंजर भी रद्द कर दी गई है। कोरबा-विशाखापत्तनम, पारादीप-विशाखापत्तनम, रायगड़ा-विशाखापत्तनम, पलासा-विशाखापत्तनम, विशाखापत्तनम-गुनुपुर, गुनुपुर-विशाखापत्तनम, विजयनगरम-विशाखापत्तनम ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे अधिकारियों ने घोषणा की कि विशाखा-रायपुर-विशाखा के बीच यात्रा करने वाली ट्रेनें 08527 और 08528 सोमवार को रद्द कर दी गई हैं। साथ ही विशाखा-रायगड़ा, विशाखा-भुवनेश्वर और हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. रायगड़ा एक्सप्रेस, जिसे रविवार रात गुंटूर से रायगढ़ के लिए रवाना होना था, को पुनर्निर्धारित किया गया। बरुनी-कोयंबटूर स्पेशल एक्सप्रेस (03357) को डायवर्ट कर दिया गया है।