डंपर और कार में भिड़ंत, दो लोगों की मौत

प्रतापगढ़ ।  उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में डंपर और कार में भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई थी। कार में कुल 5 लोग सवार थे, जिसमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। कार सवार सभी लोग प्रयागराज के रहने वाले थे और अयोध्या से दर्शन करके लौट रहे थे।

दरअसल, ये हादसा सोमवार को हुआ, जब प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार कार और डंपर की आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई। कार से आग की लपटें उठने लगीं। कार में पांच लोग सवार थे। आग में झुलसने से घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Exit mobile version