छत्तीसगढ़
अंबिकापुर में बस और कार के बीच टक्कर, एक की मौत
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 14 साल के बालक के मौत हो गई है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह सभी छठ का पर्व बनाकर बिहार से रायपुर वापस आ रहे थे। तभी अचानक यह हादसा हो गया।
बता दें, उदयपुर थाना क्षेत्र के अलकापुरी मोड़ में यह हादसा हुआ है। ओवहर टेक के चक्कर में बड़ा हादसा देखने को मिला है। टक्कर के बाद रॉयल बस भी पलटी गई, दो घंटे की मशक्कत के बाद वाहन में फंसे एक व्यक्ति को निकाला गया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।