शासकीय पंडित श्याम शंकर महाविद्यालय में कॉलेज के छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन
रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर
गरियाबंद। गरियाबंद के देवभोग में स्थित शासकीय पंडित श्याम शंकर महाविद्यालय में आज छात्र संगठन एबीव्हिपी के साथ कॉलेज के छात्रों ने मुख्य गेट पर ताला जड़ कर धरना प्रदर्शन किया।
दरअसल वर्ष 2023 के परीक्षा में बी ए अंतिम वर्ष के विषय अंग्रेजी साहित्य के द्वितीय पेपर में कम अंक लाने वाले 13 छात्र व द्वितीय वर्ष में इसी विषय के एक छात्र फेल हो गए थे। इन्होंने तैयारी कर महाविद्यालय द्वारा अक्टूबर माह में आयोजित पूरक परीक्षा में दोबारा भाग लिया, लेकिन दिसंबर में आए परिणाम छात्रों के लिए चौकाने वाले थे, पूरक परीक्षा दिलाने वाले सभी 14 छात्रों को 000 दिया गया, 20 जनवरी को अगले कक्षा के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख है, छात्रों के समस्या के हल होते नदी दिखा तो छात्रों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया। छात्रों का यह प्रदर्शन जारी रहेगा।