कलेक्टर के तत्पर पहल : आमामोरा के चार श्रमिकों व् एक बालिका उड़ीसा से बंधक अवमुक्त होकर पहुंचे घर
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल की तत्परता व संवेदनशीलता से वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण ओड़िशा से बंधक मुक्त होकर घर आ गए है। कलेक्टर ने ओडिशा में जिले के बंधक श्रमिकों को छुड़ाने व सकुशल गृह ग्राम लाने संयुक्त टीम बनाने के के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर के निर्देशानुसार संयुक्त टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए सभी श्रमिको एवं एक बालिका को सकुशल घर वापस ला लिया है। दरअसल ग्राम आमामोरा के ग्रामीणों ने श्रमिकों के परिजनों के माध्यम से कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर ओड़िशा में बंधक श्रमिकों को अवमुक्त किए जाने हेतु निवेदन किया था। ग्रामीणों ने आमामोरा के चार श्रमिक एवं एक बालिका को ग्राम-ढोल मांदर, थाना-तुरेकेला, जिला बलांगीर ओडिशा में ठेकेदार चंपू सरदार के द्वारा मजदूरी कराने के नाम पर बंधक बनाकर रखने की जानकारी दी। जिसके परिपेक्ष्य में कलेक्टर के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बंधक श्रमिक को छुड़ाने व वापस सकुशल लाने संयुक्त टीम का गठन किया गया।
श्रमिकों के परिजनों द्वारा प्रस्तुत किये गये आवेदन में उल्लेखित जानकारी के आधार पर बंधक श्रमिकों को अवमुक्त करने के लिए गठित संयुक्त टीम उड़ीसा ग्राम ढोलमांदल के लिए रवाना हुई। संयुक्त टीम जिला बलांगीर ओडिशा पहुंचते ही जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला बलांगीर से समक्ष मुलाकात एवं चर्चा कर बंधक श्रमिकों के संबंध में जानकारी दिया गया। जिसके पश्चात जिला प्रशासन, बलांगीर के द्वारा बंधक श्रमिकों को अवमुक्त करने के लिए वहां की स्थानीय टीम गठन किया गया। जिस पर जिला गरियाबंद एवं जिला बलांगीर ओडिशा के टीम द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम ढोलमांदल, थाना तुरेकेला जिला-बलांगीर में ठेकेदार चंपू सरदार के घर जाकर बंधक श्रमिकों का रेस्क्यू किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत आमामोरा के चार श्रमिक रामकुमार भुजिया, फगनी भुजिया, बनमली भुजिया, जयमनी भुजिया एवं बालिका कुमारी कमला भुजिया को पाया गया, जिन्हें थाना तुरेकेला ओडिशा लाया गया, तत्पश्चात् स्थानीय प्रशासन तहसीलदार तुरेकेला व श्रम विभाग जिला-बलांगीर के द्वारा उक्त श्रमिकों हेतु विमुक्ति प्रमाण पत्र जारी करते हुए जिला गरियाबंद के संयुक्त टीम को सुपुर्द किया गया।
जिला-गरियाबंद के संयुक्त टीम में तारेंद्र ठाकुर नायब तहसीलदार, ज्ञानेश्वर सिंह गंगवाल, उप निरीक्षक, राजकुमार सिद्धार्थ एवं धनेश्वरी साहू आरक्षक, गोपाल कंवर सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्णानंद साहू व मनीष कुमार बंजारे श्रम कल्याण निरीक्षक, निकेश कुमार सिन्हा के द्वारा उक्त श्रमिकों को सकुशल एवं सुरक्षित जिला गरियाबंद मुख्यालय वापस लाया गया। जिला गरियाबंद के अनुभाग गरियाबंद के एसडीएम राकेश कुमार गोलछा एवं श्रम पदाधिकारी की उपस्थिति में अवमुक्त श्रमिकों को उनके परिजन तथा ग्राम पंचायत आमामोरा के सरपंच एवं उप सरपंच के समक्ष सुपुर्द कर उनके गृह ग्राम पहुंचाया गया। इस कार्यवाही में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा श्रमिकों के परिजनों के निरंतर सहयोग की अहम भूमिका रही। सकुशल घर वापसी पर श्रमिको ने कलेक्टर एवं जिला प्रशासन का आभार जताया।