रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सोमवार को टीएल पत्रों और सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 50 दिनों से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। विशेष रूप से स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, ऊर्जा और खाद्य विभागों को विकासखण्डवार शिविर लगाकर लंबित प्रकरणों का समाधान करने के लिए कहा।
सोलर ऊर्जा से सरकारी बिलों में होगी कटौती नवकरणीय ऊर्जा विभाग की ओर से शासकीय भवनों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर ने सभी शासकीय भवनों में सोलर पैनल अनिवार्य रूप से लगवाने का निर्देश दिया। इससे न केवल बिजली की बचत होगी,बल्कि बिजली बिल भी आधा हो जाएगा। आदिमजाति कल्याण विभाग के छात्रावासों और सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल भवनों में सोलर पैनल लगवाने का कार्य शुरू किया जा रहा है।
सड़कों के सुधार पर जोर :
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग,एनएचएआई और सड़क विकास निगम के अधिकारियों को सड़कों के सुधार कार्य तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया।उन्होंने 20 अक्टूबर तक रीवा शहर की प्रमुख सड़कों में सुधार कार्य पूर्ण कराने के लिए नगर निगम से समन्वय बनाने पर भी जोर दिया।
खाद्य सुरक्षा पर सख्त निर्देश :
कलेक्टर ने सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन खाद्य पदार्थों के नमूने लें और उनकी जांच कराएं। खासतौर से उपवास में उपयोग किए जाने वाले खाद्य पदार्थों, पूजा सामग्री और दूध से बने उत्पादों की जांच सुनिश्चित करें। अमानक खाद्य पदार्थ पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
महिला सशक्तिकरण पर शक्ति अभिनंदन अभियान :
महिला व बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय ने “शक्ति अभिनंदन अभियान” की जानकारी दी, जो 2 से 11 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है।इस अभियान में महिला नेतृत्व,सुरक्षा और कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की आभा एप’ पर पंजीयन की अपील :
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजीव शुक्ला ने सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग की आभा एप पर पंजीयन कराने का निर्देश दिया।इस एप के माध्यम से सभी चिकित्सा सेवाओं और जांचों का रिकॉर्ड रखा जाएगा। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस के लिए सहयोग राशि जमा करने की भी अपील की गई। इस दौरान आयुक्त नगर निगम डॉ.सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी सभी एसडीएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।