कलेक्टर पहुंचे आवासीय विद्यालय, दिव्यांग बच्चों से आत्मीय बातचीत कर उनका हालचाल जाना
गरियाबंद@ लोकेश्वर सिन्हा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कोकड़ी में विद्यानिधि बहुदिव्यांग आवासीय विद्यालय पहुंचकर दिव्यांग बच्चों से आत्मीय बातचीत कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई-लिखाई करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के साथ बैठकर उन्हें दुलारते हुए उनका परिचय पूछा। इस दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपना-अपना नाम एवं परिचय बताया। कुछ बच्चों ने राजगीत अरपा पैरी के धार, देशभक्ति गीत तथा कविता, कहानी सुनाया। कलेक्टर ने सभी बच्चों को बिस्किट एवं चॉकलेट दिये। उन्होंने बहुदिव्यांग आवासीय विद्यालय निरीक्षण के दौरान मूलभूत सुविधाओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी भी ली। उन्होंने बच्चों से उनके पढ़ाई के साथ-साथ रहने, भोजन आदि व्यवस्थाओं के बारे पूछा। कलेक्टर ने शिक्षकों को कहा कि बच्चों को ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक सहित रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने की दिशा में कार्य करें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, उप संचालक समाज कल्याण डी.पी. ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।