कलेक्टर जनसुनवाई: रीवा में 189 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई, अफसरों को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश
रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई की गई। यहां अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री ने 189 लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आए फरियादियों की शिकायतों को संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय और डिप्टी कलेक्टर एलएन गर्ग ने भी सुनवाई की है।
जनसुनवाई में कमलेश यादव निवासी चांद कोनीकला और कुसुम कली साकेत कल्याणपुर ने सीमांकन का आवेदन दिया। वहीं व्यौहरा के छोटेलाल पटेल, हुजूर तहसील के श्यामसुंदर चौधरी, नष्टिगवां के शिवबहोर यादव, पिपरा के राजेश चतुर्वेदी के अतिक्रमण हटाने का आवेदन, वीरेन्द्र कोल निवासी तिलया, पीर बानो निवासी घोघर, सुशील कुमार पाण्डेय बरेती और सर्किल सिंह निवासी त्योंथर के अवैध अतिक्रमण हटाने का आवेदन दिया।
गौरी शाहपुर के निवासियों ने आम रास्ता को अतिक्रमण मुक्त करने, उमा सिंह द्वारा जम्मू रोड और तालाब की नाप कराने, मानवती साकेत करहिया के रास्ता निर्माण कार्य को रोकने के आवेदन में संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चोरहटा निवासी रामकरण तिवारी के बंटवारा आवेदन पर तहसीलदार हुजूर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
बुढ़वा रायपुर कर्चुलियान एवं तिघरा सिरमौर के रहवासियों ने पानी की समस्या का आवेदन देकर हैण्डपंप सुधार का अनुरोध किया। अपर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को बुलाकर तत्काल समस्या के निराकरण के निर्देश दिये। लालमणि साकेत निवासी सीटी नौढ़िया के वृद्धवस्था पेंशन स्वीकृत करने का आवेदन दिया।
तब अपर कलेक्टर ने संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय को पेंशन स्वीकृत करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्रामीण विकास, खाद्य, बिजली बिल सुधार एवं नवीन कनेक्शन प्रदाय और स्कूल शिक्षा विभाग के आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए प्रेषित किया। जनसुनवाई में दो दर्जन से ज्यादा विभागों को आला अधिकारी उपस्थित रहे।