जन सुनवाई में कलेक्टर ने 194 आवेदन पत्रों में की सुनवाई
रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए साप्तहिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने आमजनता से प्राप्त 194 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सात दिवस में प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जन सुनवाई मुख्यमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है सभी अधिकारी जन सुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों में तय समय सीमा में समुचित कार्यवाही करें। इसका प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट में प्रस्तुत करने के साथ आवेदक को भी की गई कार्यवाही से अवगत कराएं। जन सुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे तथा अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री ने भी आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जन सुनवाई में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जन सुनवाई में सुभौआ कोरी निवासी ग्राम डेल्ही ने उनकी जमीन पर किए गए जबरन कब्जे को हटाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम मऊगंज को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। शैलेन्द्र द्विवेदी निवासी ग्राम जोन्हा ने उनकी जमीन में अतिक्रमण की शिकायत की। कलेक्टर ने तहसीलदार जवा को मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। रघुनाथ कहार निवासी मनगवां ने जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम मनगवां को आवेदन पत्र के निराकरण के निर्देश दिए। विमला मिश्रा निवासी ग्राम धौरहरा ने जमीन के खसरे के सुधार के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम मनगवां को तत्काल खसरे में सुधार कराने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में शासकीय कन्या महाविद्यालय के अंशकालीन मजदूरों ने सामूहिक रूप से मजदूरी के नियमित तथा समय पर भुगतान के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। महेश हरिजन निवासी ग्राम सगरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना से स्वीकृत आवास के निर्माण में बाधा डालने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम मऊगंज को आवेदन में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। धीरेन्द्र सिंह निवासी मध्येपुर ने मनरेगा योजना से ग्राम पंचायत में कराए गए निर्माण कार्यों की जाँच के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी जिला पंचायत को मौके पर जाकर आवेदन पत्र में कार्यवाही के निर्देश दिए। प्राचार्य शासकीय उमावि खजुहा ने स्कूल में पेयजल की व्यवस्था के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को स्कूल में सात दिवस में पेयजल की उपलब्धता के निर्देश दिए। जन सुनवाई में अनिल यादव निवासी महसावं ने खसरा सुधार के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम मनगवां को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। सुरेश नामदेव निवासी ग्राम नरैनी ने आग दुर्घटना में राहत के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार नईगढ़ी को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।