शैक्षणिक भ्रमण के लिए कलेक्टर ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पीएम रेसिडेंसि बीवीयल स्कूल के 100 छात्राएं विभिन्न स्थानों का करेंगे भ्रमण
रिपोर्टर : रवि गांधरला
बीजापुर। आज सुबह पीएम रेसिडेंसियल स्कूल के कक्षा 6वीं से 10वीं तक के कुल 100 छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए 02 बसों से रवाना हुई। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बच्चों को सुरक्षित सफर करने, खिड़की के बाहर हाथ नहीं निकालने एवं शिक्षकों के निर्देशों का पालन करने व अनुशासित होकर भ्रमण का मनोरंजन करने की समझाइस देते हुए शुभ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी और अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने बताया कि दो बसों से बच्चों को बारसुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा और जगदलपुर शहर के विभिन्न दार्शनिक व प्राकृतिक स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। एक दिवसीय भ्रमण के लिए विभाग की ओर से सभी व्यवस्थाएं की गई है। बच्चों को सुरक्षित लाने ले जाने पर्याप्त मात्रा में शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री विजेन्द्र राठौर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।