छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने दिव्यांग रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रिपोर्टर : धनंजय चंद
कांकेर। कांकेर लोकसभा निर्वाचन-2024 मे मतदान दिवस को जिले के लगभग 7068 दिव्यांग मतदाता व 10771 वरिष्ठ नागरिको को चिन्हांकन किया है। उनके द्वारा मांगे जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात् उनके आवास स्थल तक छोड़ने के लिए निःशुल्क दिव्यांग रथ है। जिन वाहनों को कलेक्टर कांकेर अभिजीत सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवानगी की गई।