रिपोर्टर : रवि गांधरला
बीजापुर। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बीजापुर ब्लॉक के शासकीय उद्यान रोपणी बैदरगुड़ा एवं पामलवाया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नर्सरी में कार्यरत कर्मचारियों की नियमित उपस्थित नर्सरी में समुचित साफ-सफाई कबाड़ सामग्रियों का नीलामी, पेड़ों पर मार्किंग सहित पेड़ों के नाम का बोर्ड, नोटिस बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। वहीं भ्रमण के दौरान सिंचाई के स्त्रोत नर्सरी में उत्पादित पौधों सहित नर्सरी में चल कार्याें की विस्तृत जानकारी ली।
नर्सरी भ्रमण करने वालों की सूची व बिना अनुमति के अनाधिकृत प्रवेश पर भी रोक लगाने के निर्देश मौके पर उपस्थित सहायक संचालक उद्यान विभाग रामचंद्र राव को दिए।