कलेक्टर ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्त

गरियाबंद। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने आगामी छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की है।

अधिकारियों को पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। पंचायत निर्वाचन के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारियों को राजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर गरियाबंद को अपील प्राधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए दायित्व दिया गया है। इसके तहत विकासखंड गरियाबंद हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार गरियाबंद सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।

विकासखंड छुरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुरा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार छुरा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। विकासखंड फिंगेश्वर हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजिम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार राजिम सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। विकासखंड मैनपुर हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार मैनपुर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। इसी प्रकार विकासखंड देवभोग के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवभोग रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार देवभोग सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।

इसी प्रकार नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए आम निर्वाचन के तहत नगर पालिका परिषद गरियाबंद के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद को रजिस्ट्रीकरण तथा तहसीलदार गरियाबंद को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत छुरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुरा को रजिस्ट्रीकरण तथा तहसीलदार छुरा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। नगर पंचायत राजिम, कोपरा एवं फिंगेश्वर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजिम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नगर पंचायत राजिम एवं कोपरा के लिए तहसीलदार राजिम एवं नगर पंचायत फिंगेश्वर के लिए तहसीलदार फिंगेश्वर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।

Exit mobile version