गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान पीएम जनमन के तहत होने वाले मेगा ईवेंट, संतृप्ति शिविर तथा आईईसी कैंपेन के सुचारू आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने आयोजन के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन तथा सतत निगरानी के लिए जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को विकासखण्ड नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों को राज्य शासन के निर्देशानुसार पीएम जनमन योजना के मेगा इवेंट एवं प्रचार-प्रसार कैंपेन का सुचारू क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये गये है।